राजस्व महाअभियान : जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


जहानाबाद
जहानाबाद जिले में संचालित राजस्व महाअभियान के अंतर्गत आज जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय जहानाबाद अंचल के जामुक मौजा पहुँचीं। उन्होंने मौके पर जमाबंदी वितरण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया तथा रैयतों से संवाद स्थापित किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को अभियान की उपयोगिता एवं लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें निर्धारित शिविरों में समय पर पहुँचकर दस्तावेजों की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा कुछ रैयतों को व्यक्तिगत रूप से जमाबंदी की प्रतियाँ भी सौंपी गईं। उन्होंने कहा कि यह अभियान रैयतों को “दरवाजे पर समाधान” की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे न केवल भूमि विवादों से राहत मिलेगी बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने और बैंक से ऋण हासिल करने की प्रक्रिया भी सरल होगी।
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी श्रीमती स्नेहा सत्यम तथा राजस्व कर्मचारी भी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान की प्रत्येक गतिविधि पूरी पारदर्शिता एवं तत्परता से संपन्न हो, ताकि कोई भी रैयत इस सेवा से वंचित न रह सके।