देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

राजा बाजार से पत्रकार कृष्ण मुरारी का मोटरसाइकिल हुई चोरी,नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज,जांच में जुटी पुलिस..



जहानाबाद : बीते रात जहानाबाद के राजा बाजार से मगध डायरी के संपादक प्रो कृष्ण मुरारी का मोटरसाइकिल BR 25 E5053 चोरी हो गई, रात लगभग 10 बजे अपने डेरा में गाड़ी लगाकर सोए थे,सुबह जागने पर गाड़ी गायब थी, खोज बिन में भी पता नहीं चला तब नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। नगर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है, पत्रकार ने बताया कि हमारा डेरा कृष्णा कोल्ड स्टोर के बगल में है डेरा से स्टे एक बिना गेट का रूम है उसमें सभी लोगों की गाड़ी लगती है । मेरी गाड़ी भी वर्षों से वहीं लगती रही है लेकिन कल की रात चोरों ने हमारे गाड़ी को चोरी कर लिया । आपलोगो में से किसी को गाड़ी दिखाई दे तो पुलिस या कृष्ण मुरारी 8863911239 पर कॉल कर जानकारी देने का कष्ट करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!