देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

परमानंद दास जी के स्मृति में बाबा साहेब के प्रतिमा का हुआ अनावरण

 
जहानाबाद

जहानाबाद शहर के रामगढ़ मुहल्ले में स्मरणीय परमानन्द दास जी के स्मृति में विश्व विद्वान, भारत रत्न ,सिंबल का नॉलेज ,संविधान निर्माता ,बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब जी कि प्रतिमा का अनावरण  किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भन्ते आर्य कृति द्वारा बौद्धि रीति रिवाज से किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे रेलवे पुलिस विभाग में सेवारत राजनन्दन कुमार साहसिक कदम उठाते हुए अपने पूज्य पिता परमानंद दास जी के देहावसान के उपरांत मृत्यु भोज का त्याग करते हुए डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचारों पर चलने का निर्णय लिया। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र प्रसाद ने किया। इस मौके पर एससी-एसटी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अरविन्द चौधरी ने कहा कि मृत्यु भोज पर रोक लगाना सराहनीय कदम है, इससे समाज का भला होगा और बाबा साहेब के सपना भी पूरा होगा, लेकिन सभी लोगों को बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो ,संगठित हो और संघर्ष करो को आत्मसात करना होगा तभी आपके विकास के सारे बंद दरवाजे खुलेंगे। वहीं इस मौके पर उपस्थित शिक्षाविद सह सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि केवल जय भीम कहने से समाज में परिवर्तन नही होगा जब तक हम समाज में व्याप्त कुरितियां, अंधविश्वास, धर्मांधता, पाखंड से हटेंगे नही आधुनिक युग में विकसित भारत का निर्माण नही कर सकते हैं। वही पूर्व अध्यक्ष राम लखन चौधरी ,उपाध्यक्ष राम सिंहासन दास ,गजेंद्र प्रसाद ,बंसी दास एवं अर्जुन बाबू ने कहा कि समाज में थोपी गई प्रचलन को समाप्त करना होगा और बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलना होगा तभी हम लोगों को अंधविश्वास, पाखंड एवं मानसिक गुलामी से मुक्ति मिलेगी,
अन्त में स्थानीय बच्चों के बीच कॉपी कलम का एवं नाश्ते का पैकेट वितरण किया गया वहीं करीब सैकड़ो गरीब बुजुर्ग महिलाओं /पुरुषों  के बीच नाश्ता के पैकेट के साथ साथ बेसकिमती कंबल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में आयोजन कर्ता राजनंदन कुमार, एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी(प्रधानाध्यापक), जिला सचिव रामजीवन पासवान, उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद, राम सिहासन दास, अर्जुन राम, बंसी दास, पूर्व अध्यक्ष रामलखन चौधरी,  किशोरी पासवान, वार्ड पार्षद सत्येंद्र दास, मरछू दास, सच्चिदानंद चौधरी, राजबल्लभ दास , रामलखन मांझी,साधु शरण दास, राजेश कुमार, दिवाकर जी, माया पासवान, उदय कुमार, रणधीर कुमार समेत समस्त परिवार के साथ-साथ सैकड़ो गणमान्य लोग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!