नव मनोनीत जदयू बिहार राज्य राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य सुनील पांडेय का आज जदयू जिला कार्यालय जहानाबाद में गर्मजोशी से अभिनन्दन किया गया।


जहानाबाद
इस अवसर पर पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी एवं जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
अभिनन्दन समारोह में जदयू नेता जय प्रकाश चंद्रवंशी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने सुनील पांडेय को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में पार्टी को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा, “सुनील पांडेय के लंबे राजनीतिक अनुभव और जमीनी जुड़ाव से पार्टी को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। उनका चयन संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।”
जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने अपने वक्तव्य में कहा, “सुनील पांडेय की प्रतिबद्धता, संगठनात्मक क्षमता और जनसेवा के प्रति समर्पण ने हमेशा पार्टी को मजबूती दी है। हमें विश्वास है कि वे इस नयी भूमिका में भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे।”
अभिनन्दन समारोह में जिला उपाध्यक्ष राजू पटेल, जिला सचिव पंकज राकेश, प्रवक्ता रजनीश विक्कू,कार्यालय प्रभारी मुरारी यादव,प्रवीण दांगी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित कार्यकर्ताओं थे उपस्थित लोगों ने नारे लगाकर और तालियों की गड़गड़ाहट से अपने नेता का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव ने किया और अंत में सभी ने एकजुट होकर संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।