•••••नहीं रहे हरदिल अजीज मुन्ना चौधरी


जहानाबाद
शहर के होरिलगंज निवासी दोस्तो का दोस्त हर दिल अजीज मुन्ना चौधरी का निधन आज दिनांक 31 अगस्त 2025 के अहले सुबह हो गया।
इस सम्बध में मुन्ना चौधरी के बहनोई विजय चौधरी अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक राजकीय मध्य विद्यालय नया टोला ने बताया कि सुबह चाय पीकर बीपी चेक कराने मेडिकल दुकान में गये ,वही उनका निधन हो गया। होरिलगंज निवासी केश्वर चौधरी तथा रधिया देवी के पुत्र मुन्ना चौधरी अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़कर चले गये । स्व मुन्ना चौधरी कि पत्नी किरण चौधरी दरभंगा में शिक्षिका है ,वही बेटी खुशबु टेकारी बिजली विभाग में अभियंता के पद पर है। स्व मुन्ना चौधरी कि बडी बहन आशा कुमारी मध्य विद्यालय पतंजली के प्रधानाध्यापक पद से अवकाश ग्रहण किया है । छोटी वहन कमली कुमारी प्रधानाध्यापक के पद पर है। वही छोटा भाई महेंद्र चौधरी विदेश मंत्रालय में फ्रांस दूतावास में पदस्थापित है ।
इनके निधन पर नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष डा एस के सुनील के अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक व्यक्त करने वाले में मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान ,अनु सूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी । भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा , भाजपा नेता मनोरंजन कुमार उर्फ बिकु प्रमुख थे।