देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना अंतर्गत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद


जहानाबाद
राज्य सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना” के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई है। 1 अगस्त 2025 से यह योजना लागू हो चुकी है, जिसके अंतर्गत जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली प्रदान की जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को अब्दुल बारी नगर भवन, जहानाबाद में विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को योजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना एवं यह सुनिश्चित करना था कि राज्य के सभी पात्र घरेलू उपभोक्ता इसका लाभ प्राप्त करें।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत ऊर्जा गीत एवं अन्य वीडियो/फिल्म क्लिप का प्रदर्शन किया गया। सभी माननीय विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात महाप्रबंधक (राजस्व), दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा योजना से संबंधित वीडियो प्रस्तुत किया गया। इसके बाद  माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उन्होंने उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया।

जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय एवं विशिष्ट अतिथियों  द्वारा 10 चयनित उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक शून्य राशि वाले बिजली विपत्र प्रदान किए गए और योजना की जानकारी विस्तार से दी गई। अंत में उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति,  जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती रानी कुमारी, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रूपा कुमारी, जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा, अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शहर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री विनय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता,विद्युत विभाग,विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में उपभोक्ता गण उपस्थित थे।
अब्दुल बारी नगर भवन के अलावा यह कार्यक्रम जिले के 32 अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए गए।




जहानाबाद जिले में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 1,84,060 है, जिसमें 1,50,952 घरेलू उपभोक्ता (82%) हैं। इनमें से 1,11,180 घरेलू उपभोक्ता (73.6%) 125 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करते हैं। अगस्त माह में 10 अगस्त 2025 तक कुल 63,111 विद्युत विपत्र निर्गत किए गए, जिनमें 53,030 घरेलू विपत्र और 22,176 पूर्णत: निःशुल्क विपत्र शामिल हैं। जिले में 27,693 स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ता (घरेलू: 19,312), 125 सोलर रूफ टॉप उपभोक्ता, 03 ग्रीड सब-स्टेशन, 27 पावर सब-स्टेशन हैं, और जिले का अधिकतम विद्युत भार 130 मेगावाट है।

राज्य सरकार ने अगले तीन वर्षों में इच्छुक घरेलू उपभोक्ताओं के घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर उन्हें सौर ऊर्जा का लाभ देने का संकल्प लिया है। इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में उल्लेखनीय राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!