मतदान केन्द्रों पर सभी सुविधाएं हों दुरुस्त – जिला निर्वाचन पदाधिकारी


*””*
जहानाबाद
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में ए.एम.एफ. (न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं) को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।
बैठक में नोडल पदाधिकारी, ए.एम.एफ. कोषांग सह निदेशक, डी. आर. डी. ए. श्री रोहित कुमार मिश्रा को निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित मतदान केन्द्रों पर शौचालय, शेड, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, रैम्प, भवन आदि आवश्यक सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के माध्यम से समन्वय स्थापित कर कार्य पूरा संबंधित पदाधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया गया कि जिन मतदान केन्द्रों पर बिजली की सुविधा नहीं है, वहां अविलंब आपूर्ति सुनिश्चित करें। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालय आधारित मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग हेतु दो अतिरिक्त विद्युत प्वाइंट की व्यवस्था की जाए एवं फर्नीचर की उपलब्धता तथा रैम्प की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।
जिन विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था नहीं है, वहां त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सामुदायिक भवनों एवं अन्य मतदान केन्द्रों पर भी ये सुविधाएं पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी।
जहां-जहां शेड की सुविधा नहीं है, वहां की सूची तैयार कर संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी को शीघ्र आवश्यक डेटा उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।