मशाल 2024 जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का त्रिदिवसीय आयोजन सम्पन्न,हुलासगंज प्रखंड बना विजेता


जहानाबाद
जहानाबाद के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 19 से 21 अगस्त तक मशाल 2024 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे ने 19 अगस्त को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था।
प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिताएं खेल भवन में आयोजित हुईं, वहीं गांधी मैदान में अंडर-16 बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं –
अंडर-16 बालक कबड्डी
विजेता : उच्च विद्यालय बौरी, हुलासगंज
उपविजेता : उच्च विद्यालय बढौना, काको
अंडर-16 बालिका कबड्डी
विजेता : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बिर्रा, हुलासगंज
उपविजेता : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कोहरा, मखदुमपुर
अंडर-16 बालक वॉलीबॉल
विजेता : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भारथू, घोसी
उपविजेता : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मलाठी उर्दू, मखदुमपुर
*ओवरऑल (सर्वांग) विजेता*
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हुलासगंज प्रखंड ओवरऑल विजेता बना। हुलासगंज के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 4 रजत एवं 2 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, श्रीमती पूनम कुमारी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने तकनीकी टीम, प्रखंड प्रतिनिधियों और विशेष रूप से प्रतिभावान खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे ने मशाल 2024 जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पूरी टीम को बधाई दी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।