मोबाइल डेमोन्स्ट्रेशन वैन का प्रखंडों में संचालन, बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित


जहानाबाद
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु जिले में प्रचार-प्रसार अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है।
मोबाइल डेमोन्स्ट्रेशन वैन के माध्यम से मखदुमपुर, घोषी, काको सहित विभिन्न प्रखंडों के कई पंचायतों एवं मखदुमपुर में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने इस अवसर पर मशीनों की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान का लाभ उठाएं, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति न रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से मतदाताओं में चुनाव को लेकर जागरूकता बढ़ेगी तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी।