महाबोधि मिशन स्कूल में खेल दिवस हुआ कई खेलो का आयोजन


जहानाबाद
राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। उनका जन्म 29 अगस्त, 1905 को हुआ था। फील्ड हॉकी के सर्वकालिक महान खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने वाले ध्यानचंद दूसरे विश्व युद्ध से पहले 1929 से 1936 तक ओलंपिक में अपना दबदबा बनाने वाली भारतीय टीमों के हिस्सा थे।अब प्रत्येक 29 अगस्त को पूरे देश में पूरे जोश खरोश एवं उमंग के साथ खेल दिवस मनाया जाता है और ऐसा ही माहौल दिख रहा था जहानाबाद स्थित महाबोधि मिशन स्कूल में जहाँ खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों के उत्साह और उमंग से गूंजता रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमार टुन्नु शर्मा ने खेल दिवस का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति और अनुशासन का संदेश गूंज उठा।
खेल दिवस के दौरान विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी एवं रस्सी कूद जैसी खेल प्रतियोगिताओं ने बच्चों के जोश और टीम भावना को प्रकट किया। हर खेल में बच्चों की मेहनत और अनुशासन साफ झलक रहा था। वहीं छोटे और नन्हे बच्चों के लिए झूले एवं पार्क भ्रमण की व्यवस्था की गई, जिससे वे भी खेल दिवस का आनंद ले सके।इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ खेल शिक्षक विंदेश्वर प्रसाद की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने बच्चों को खेलों के महत्व, शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और टीमवर्क के बारे में प्रेरणादायी विचार साझा किए। उनके मार्गदर्शन से बच्चों ने न केवल खेलों का आनंद लिया बल्कि जीवन में खेलकूद की भूमिका को भी समझा।
विद्यालय की प्राचार्या तथा सभी शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। खेल दिवस के इस सफल आयोजन ने विद्यालय परिवार को एक नई ऊर्जा प्रदान की। बच्चों ने इस आयोजन से सीखते हुए यह संकल्प लिया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी श्रेष्ठता स्थापित करेंगे।