देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

मगध फुटबॉल अकादमी ने आयोजन किया खेल दिवस पर सम्मान समारोह



*खेल दिवस पर खिलाड़ियों एवं खेल संचालकों को किया गया सम्मानित*


जहानाबाद
              मगध फुटबॉल अकादमी जहानाबाद द्वारा खेल दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें जिले के फुटबॉल टीमों के संचालकों , रेफरियों , कोच  एवं  अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बॉयज एवं गर्ल्स खिलाड़ियों , तथा क्रिकेट खिलाड़ी को सम्मानित किया गया । अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन द्वारा समारोह के संचालन में सचिव मो तारिक , अर्जुन यादव , राम ईश्वर सिंह , शामिल हुए । जिन्होंने कहा कि खेल दिवस का मतलब खेल भावना को बढ़ावा देना है । 29 अगस्त 1905 को जन्मे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के आदर्शों को याद करते हुए यह आयोजन युवाओं में खेल के प्रति जुनून और अनुशासन की भावनाओं को मजबूत करेगा । समारोह में इक्कील फुटबॉल क्लब के श्रीकांत शर्मा , अमैन लक्ष्मीपुर फुटबॉल क्लब के मुकेश कुमार , घोसी फुटबॉल क्लब के गौतम कुमार , काको फुटबॉल क्लब से रेफरी मोहम्मद साजिद , सुगांव फुटबॉल क्लब के उपेंद्र कुमार , अंडर-19 क्रिकेट के जिला कप्तान चंदन कुमार एवं फुटबॉल कोच राजेश कुमार उर्फ पप्पू जी को फूल माला पहनाकर शॉल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया । इसके अलावे अकादमी के बॉयज खिलाड़ियों में सोनका कुमार , गोल्डन , सूरज , बालमुकुंद , आयुष राज , रौनक , हरि ओम एवं गर्ल्स खिलाड़ियों में अंजलि कुमारी , पूनम , सोनी , रिमझिम , इंदु , गीतांजलि सहित ढाई दर्जन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!