खेल दिवस पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हॉकी के महान जादूगर, मेजर ध्यानचंद को अर्पित किया श्रद्धा सुमन



जहानाबाद
आज जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। खेल भवन में 29 तारीख से राजगीर खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में आयोजित हीरो एशिया मेंस हॉकी चैंपियनशिप 2025 का सीधा प्रसारण भी खिलाड़ियों के बीच किया गया । यह प्रसारण लगातार 7 सितंबर तक बच्चों /युवाओं को दिखाया जाएगा जिससे कि स्कूली बच्चों एवं युवा खेल के प्रति प्रेरणा पाकर इस क्षेत्र में आगे बढ़े आगे।
खेल भवन सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ,श्रीमती अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक ,श्री विनीत कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा खेल भावना की शपथ भी बच्चों एवं युवा खिलाड़ियों को दिलाई गई।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा खिलाड़ियों तथा खेल से जुड़े शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे के द्वारा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जारी किए गए थीम “एक घंटा, खेल के मैदान में” से सभी को जुड़ने का आह्वान किया। युवाओं को विशेष कर संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि लक्ष्य को जितना ऊंचा रखेंगे, उतने ही ऊंचे लक्ष्य को आप प्राप्त कर सकेंगे, बसे आप उस पर अडिग रहें एवं सही दिशा में लगातार प्रयास करें। मेजर ध्यानचंद जी या फिर भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम या कल्पना चावला जैसे खेल से लेकर विज्ञान तक सभी क्षेत्रों में आप उपलब्धियां को प्राप्त कर सकते हैं ।आप अपनी रुचि के अनुरूप और अपनी क्षमता के अनुकूल अपने प्रेरणा स्रोत चुने और उन्हीं के भांति उन्नति करें।
पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार के द्वारा बच्चों से खेल के विषयों पर बातचीत की गई एवं बच्चों के राय को जाना गया। इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया कि हॉकी के महान खिलाड़ी श्री ध्यानचंद जी की अगुवाई में भारतीय टीम दशकों तक विश्व मंच पर हॉकी के क्षेत्र में पुरोधा रही। अभाव में भी संघर्षों के परिणाम स्वरूप श्री ध्यानचंद जी के द्वारा भारत को गौरवान्वित किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जहानाबाद में भी युवाओं एवं खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण की भावना से अभ्यास करने का आह्वान किया गया जिससे कि वे, जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर सके।
29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाले खेल पखवाड़े में बच्चे ,युवा से लेकर सीनियर सिटीजन की श्रेणी में भी खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। उसी क्रम में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के थीम एवं ओलंपिक में भारत की तैयारी विषय पर बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया गया एवं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए गए।
कल खेल भवन तथा गांधी मैदान में विभिन्न इनडोर एवं आउटडोर गेम्स आयोजित किए जायेंगे। योगा ,टग का वार, वॉलीबॉल, सीनियर सिटीजन के लिए वॉक एवं अन्य खेल कार्यक्रम आयोजित होंगे।
31 अगस्त को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें सभी जिला वासियों को शामिल होकर फिट इंडिया मुहिम से जुड़ने का अनुरोध श्री विनय कुमार ,अपर समाहर्ता, विभागीय जांच सह वरीय पदाधिकारी, खेल ,जहानाबाद के द्वारा किया गया है। उनके द्वारा इस बात पर भी जोर दिया गया कि आप सभी आज से शुरू हो रहे हीरो एशिया हॉकी चैंपियनशिप को देखें। इसे आप निःशुल्क राजगीर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी जाकर देख सकते हैं। साथ ही घर बैठे भी सोनी लिव एवं सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। उनके द्वारा आज प्रथम मैच में ,जो की भारत एवं चीन के बीच आयोजित की गई, में भारत की 4-3 से जीत पर भी भारतीय टीम एवं सभी खेल प्रेमियों को बधाई दी गई है।