खेल दिवस पर आज दूसरे दिन युवा एवं सीनियर सिटीजन दोनों श्रेणी में आयोजित हुए कई खेल कार्यक्रम



जहानाबाद
हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर पूरे देश के भांति जहानाबाद भी 29 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक खेल दिवस /पखवाड़ा मना रहा है। 29 अगस्त को जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक, श्री विनीत कुमार के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
आज 30 अगस्त को खेल भवन, गांधी मैदान ,एरोड्रम स्टेडियम, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय ,जहानाबाद एवं मध्य विद्यालय बौरी में विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित हुए:
# खेल भवन-सह-व्यायामशाला, जहानाबाद में योगा एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,मनियारी ,काको की बालिकाओं ने योग विधा एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
#गाँधी मैदान, जहानाबाद में वॉलीबॉल, 300 मीटर तेज पैदल वॉक (सिनियर सिटीजन के लिए) आयोजित किया गया। उच्च विद्यालय मुरलीधर जहानाबाद की टीम ने वॉलीबॉल एवं टग आफ वॉर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
#कबड्डी खेल का आयोजन मध्य विद्यालय बौरी, हुलासगंज में किया गया।
# देशी खेल पिट्टो , कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, मल्लहचक, जहानाबाद की छात्राओं के बीच खेली गई ।
# क्रिकेट खेल का आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन जहानाबाद के द्वारा एरोड्रम स्टेडियम, जहानाबाद में किया गया।
इसके साथ ही राजगीर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे Hero Asian mens hockey championship का भी सीधा प्रसारण खेल भवन में खिलाड़ियों के बीच किया गया।
फिट इंडिया मुहिम के तहत आप सभी खेल कार्यक्रमों का हिस्सा बने एवं प्रतिदिन कम से कम 1 घंटा खेल के मैदान में बताएं। इसी कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त को जिला पदाधिकारी,जहानाबाद के आवास से लेकर कारगिल चौक तक साइकिल रैली एवं मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ,श्रीमती पूनम कुमारी के द्वारा आप सभी जिला वासियों से अनुरोध किया जाता है कि 31 अगस्त को साइकिल रैली एवं मैराथन में सहभागिता कर राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले फिट इंडिया मुहिम का हिस्सा बने।