जनकपुरी की माटी आज फिर से गुनगुना रही है,जय जय सीता-राम का जयकार…







आज जनकनंदिनी माता सीता की प्राकट्य स्थली, पावन पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से ऐतिहासिक मंदिर के शिलान्यास एवं भूमि पूजनोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भारत के यशस्वी गृहमंत्री माननीय श्री अमीत शाह जी एवं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार जी द्वारा संयुक्त रूप से इस मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
करीब 883 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे इस मंदिर परिसर का निर्माण न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित है, बल्कि यह स्थानीय विकास एवं रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगा।
यह ऐतिहासिक अवसर मंदिर के आध्यात्मिक महत्व को और भी भव्य रूप में स्थापित करेगा, साथ ही पूरे क्षेत्र के सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन विकास के लिए एक नया अध्याय खोलेगा।
इस योजना के अंतर्गत मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, तीर्थयात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण, यातायात व्यवस्था में सुधार तथा स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने वाले अनेक कार्य शामिल हैं।
इस पहल से पुनौरा धाम को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान मिलेगी, जिससे न केवल आस्था के मार्ग पर विकास की रौशनी फैलेगी, बल्कि स्थानीय जनजीवन में भी समृद्धि आएगी।