जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामूहिक प्रयास एवं ग्रामीण स्वच्छता को नई गति देने पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए—
*स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित*
सभी पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय एवं ग्रामीण हाट-बाजारों में शौचालय, कचरा निपटान हेतु डस्टबिन तथा स्वच्छ परिसर (5 मीटर के दायरे में) की अनिवार्यता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
*ठोस अपशिष्ट प्रबंधन*
सभी वार्डों से नियमित कचरा उठाव एवं उसका भौतिक सत्यापन प्रखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
*भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता*
ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों पर होने वाला भुगतान अब CFMS मॉड्यूल्स के माध्यम से संबंधित प्रखंडों द्वारा जिला स्तर के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
*प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई*
जिले में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट की स्थापना की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए संबंधित प्रखंडों से अपशिष्ट का गणना प्रतिवेदन मांगा गया है।
*पंचायत स्तर पर निगरानी*
पंचायत भवनों एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्रों में सभी आवश्यक स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा स्वच्छता कार्यक्रमों का सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
*समेकित योजना एवं केंद्रीय निगरानी*
स्वच्छता योजनाओं में दोहराव रोकने एवं संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने हेतु समेकित योजना बनाने तथा जिला स्तर पर केंद्रीय निगरानी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता (पीएचईडी), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), डीपीएम (मनरेगा), डीपीएम (जीविका), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।