जहानाबाद ठाकुरवाड़ी मंदिर में श्रीकृष्ण छठी समारोह धूमधाम से सम्पन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद


**
जहानाबाद
नगर के अति प्राचीन ठाकुरवाड़ी मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में छठी समारोह बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया। अहले सुबह से ही मंदिर को फूलों और झालरों से आकर्षक रूप से सजाया गया था।
शाम ढलते ही महिलाओं की टोली द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की भजन-कीर्तन और जन्म के बाद होने वाले सोहर गीतों की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक श्रद्धालु कीर्तन और पूजा-अर्चना में लीन रहे।
कार्यक्रम उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर ठाकुरवाड़ी मंदिर के पुजारी श्री अर्जुन गिरी और मंदिर जीर्णोद्धार कर्ता अधिवक्ता रमेश प्रसाद ने पूरे आयोजन का संचालन किया। वहीं, कार्यक्रम की सफलता में यश राज, शिवम् गुप्ता, रंजीत केशरी, टुन्नू बाबा, मनीष कुमार, शुभम गुप्ता, रौशन कुमार, सोनू कुमार और अंकित भदानी का विशेष सहयोग रहा।
समारोह में आस्था और भक्ति की लहर साफ झलक रही थी। हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तजन आरती व पूजा में शामिल होकर उल्लास और श्रद्धा से झूम उठे।