जहानाबाद में सीपीआई संकल्प यात्रा, विधायक रामबली सिंह यादव बोले – संविधान बचाओ, देश बचाओ


जहानाबाद
जहानाबाद भाकपा (CPI) के नेतृत्व में संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भाकपा कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई अरवल मोड़ तक पहुंच। इसमें पार्टी के स्थानीय व जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कोसी विधायक रामबली सिंह यादव भी यात्रा में मौजूद रहे। उन्होंने नारे लगाए – “संविधान बचाओ, देश बचाओ”।
विधायक यादव ने कहा कि संकल्प यात्रा निकालना हमारे लिए, पार्टी के लिए और दलित भाइयों के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर मामले में केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने घोटाला किया है, जिसका उन्होंने कई बार विरोध किया है और इसे सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया है। उन्होंने कहा कि न्याय सर्वोपरि है और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जैसे नोटबंदी ने आम जनता और गरीब मजदूरों को परेशान किया, वैसे ही यह सरकार “वोट बंदी” करने का काम कर रही है।
यात्रा के दौरान नेताओं ने हाथों में पार्टी के झंडे और बैनर लेकर नारे लगाए और जनता को पार्टी की विचारधारा एवं आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया। संकल्प यात्रा का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, जनता के मुद्दों को उठाना और आने वाले समय में जनसंघर्ष को तेज करना बताया गया।