जहानाबाद में पहली बार हिंदी फीचर फिल्म हीरो हैंडसम बनकर तैयार


*10 अगस्त को जहानाबाद में हीरो हैंडसम होगा रिलीज*
जहानाबाद
जहानाबाद में पहली बार बना हिन्दी फिचर फिल्म यूट्यूब चैनल सुल्तान स्वर संगीत पर रिलीज किया जाएगा ।दर्शक ये फिल्म यूट्यूब चैनल सुल्तान स्वर संगीत पर देख सकते हैं 10 /8 /2025 को जहानाबाद के ताज रेस्ट हाउस में एक भव्य कार्यक्रम रखा गया है। इस मौके पर हीरो हैंडसम से जुड़े सभी कलाकार मौजूद रहेंगे ,फिल्म के हीरो तामिश सुल्तान फिल्म के हीरोइन धानी गुप्ता धाम वर्मा ,खुशी राजपूत ,बिहार वाले कैफे राजू खान तौफीक आलम सोनू कुमार आलोक कुमार सूरज कुमार फिल्म से सभी जुड़े लोग मौजूद रहेंगे हीरो हैंडसम के डायरेक्टर प्रोड्यूसर डॉक्टर सुल्तान अहमद ने बताया यह एक पारिवारिक फिल्म है और बहुत खूबसूरत फिल्म है यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगा दर्शक यूट्यूब चैनल सुल्तान स्वर संगीत पर देख सकते हैं हीरो हैंडसम की हीरोइन धानी गुप्ता भोजपुरी फिल्म निरहुआ जैसे बड़े कलाकार के साथ काम कर चुकी है हीरो हैंडसम फिल्म में हीरो तामिश सुल्तान के साथ धानी गुप्ता लीड रोल में है धनी गुप्ता ने बताया की जहानाबाद नाम सुनकर पहले मुझे डर लगा था जब जहानाबाद में रहकर फिल्मों की शूटिंग की तो यहां के लोग बहुत अच्छे हैं जाने के समय रोते हुए जहानाबाद के लोगों को धन्यवाद दिया और इन्होंने कहा दोबारा अगर मुझे फिल्म में काम करने का मौका मिला तो मैं जहानाबाद जरूर आऊंगी हीरो हैंडसम एक अच्छी पारिवारिक फिल्म है साफ सुथरा फिल्म है लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी फिल्म के हीरो तामिश सुल्तान ने भी आग्रह किया जहानाबाद के लोगों से कि इस फिल्म को देखकर हम कलाकारों का हौसला बढ़ाएं आप सभी से विनती है कि इस फिल्म को सपोर्ट करें और भरपूर प्यार दे मेरी दूसरी फिल्म तमाशा की 10 तारीख को मुहूर्त की जाएगी तमस फिल्म में बिहार के कलाकारों को खास के जहानाबाद के कलाकारों को काम करने का मौका दिया जाएगा यह एक अच्छी फिल्म और बड़े बजट की फिल्म है इस फिल्म की शूटिंग जहानाबाद में अक्टूबर से शुरू की जाएगी