देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो ,देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और ट्रंप मोदी का पुतला दहन।



जहानाबाद

अरवल मोड़ पर प्रदर्शनकारी नारा लगा रहे थे इंकलाब जिंदाबाद किसान मजदूर मोर्चा जिंदाबाद ।
साम्राज्यवादी मुल्कों से मुक्त व्यापार समझौता करना बंद करो ।
व्यापक आर्थिक समझौता (सी इ टी ए )को रद्द करो ।
अमेरिकी साम्राज्यवाद भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ वापस लो।
देश में पहली बार ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा ब्रिटिश हुकूमत के हाथ  देश को सुपुर्द करने के बाद मुक्ति की लड़ाई में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल देशवासियों ने 1942 में ,अंग्रेजों भारत छोड़ो, का नारा दिया था, और 1947 में भारत से अंग्रेजों को जाना पड़ा था।
आजआजादी के 78 साल बाद देश का राष्ट्रीय ध्वज ,संविधान, लोकतंत्र ,व आजादी खतरे में है। तब तो एक ईस्ट इंडिया कंपनी आया था  और देश को गुलाम बनाया था ।आज दुनिया के दर्जनों बहुराष्ट्रीय कंपनियों के जाल में देश फंसते जा रहा है। जिसमें अमेरिकी शासन सत्ता के सामने भारत का वर्तमान सरकार नतमस्तक है ।ट्रंप ने बेरहमी के साथ भारत पर शर्तें लग रहा है। 50% टैरिफ लगाकर भारत के आयात निर्यात का दरवाजा बंद कर  देने की धमकी दे रहा है ।हाल ही में भारत के प्रवासी मजदूर जो अमेरिका में रोजी रोजगार के लिए गए हुए थे ,हाथों में हथकड़ी लगाकर भारत को गुलाम की तरह सुपुर्द कर दिया निर्लज भारत सरकार का अपना जुबान तक नहीं मिल सका।
सभा के माध्यम से नेताओं ने कहा हमारा देश स्वतंत्र है हम दुनिया के किसी भी देश के साथ व्यापार कर सकते हैं ,परंतु ट्रंप ने हमारे रूस के साथ प्राकृतिक पेट्रोलियम व्यापार को देखते हुए उसके आंखों में गड़ने लगा हमारे देश से निर्यात डेरी प्रोजेक्ट, मांस आदि को उसे बर्दाश्त नहीं हुआ,।
भारत के किसान संयुक्त रूप से लड़ कर  मोदी को बाध्य किया है ,पीछे हटने को मजबूर किया है ।हाल ही में मजदूर, किसान, खेत मजदूर संयुक्त रूप से 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में अपनी एकता को प्रदर्शित करते हुए सरकार को वाद्य किया ।आगे भी हमारी एकता व संघर्ष जारी रहेगा।
हम आगामी 15 अगस्त को तिरंगा मार्च के  जरिए देश की आजादी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में सड़कों पर उतरेंगे।
आज के सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय नेता रामाधार सिंह, खेत  ग्रामीण मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रविदास, सकलदेव यादव बिहार राज्य किसान सभा दिलीप कुमार जिला अध्यक्ष बिहार राज्य किसान सभा कल्लू यादव एवं शंकर दास खेत ग्रामीण मजदूर सभा रणधीर यादव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता रफीक आलम , ओमप्रकाश  मिथिलेश कुमार किसान नेता राम प्रसाद, खेत मजदूरी यूनियन के जिला अध्यक्ष राजा राम मांझी ,खेत मजदूर मोर्चा के जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार, अवधेश पांडे, हसनैन अंसारी आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया एवं ट्रंप , मोदी के पुतला दहन कार्यक्रम को संपन्न किया।
आज के सभा में क्यूबा के पूर्व प्रधानमंत्री समाजवादी नेता फिदेल कास्त्रो के जन्मदिन पर याद करते हुए उनके जज्बा को सलाम किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!