भारतीय छात्र महापुरुषों के उपदेशों को अपनाएँ” – डॉ. अरुण


जहानाबाद
मानस इंटरनेशनल एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित मानस इंटरनेशनल दक्षिणी, हुलासगंज, मखदुमपुर, कोर्ट एरिया स्टेशन तथा SDO कार्यालय के निकट स्थित शाखाओं में PA-2 आधारित पैरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) एवं परीक्षाफल प्रकाशन का आयोजन बड़े ही गरिमामय और उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।
इस अवसर का विधिवत उद्घाटन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा –
“भारतीय छात्र तभी सच्ची सफलता प्राप्त कर सकते हैं जब वे हमारे महापुरुषों के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाएँ। किताबों का ज्ञान महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी अधिक आवश्यक है जीवन मूल्यों, संस्कारों और कर्तव्यनिष्ठा को आत्मसात करना। शिक्षा केवल रोजगार पाने का साधन नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा करने का पवित्र दायित्व है। मानस इंटरनेशनल का उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे जहानाबाद और भारतवर्ष का गौरव बने।”
इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक निशांत रंजन ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा –
“वर्तमान समय की शिक्षा केवल पारंपरिक पद्धति तक सीमित नहीं रह सकती। आज बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इनोवेशन अनिवार्य है।
तकनीक, रचनात्मकता और व्यवहारिक ज्ञान को शिक्षा का हिस्सा बनाना समय की मांग है। मानस इंटरनेशनल अपने विद्यार्थियों को इस तरह तैयार कर रहा है कि वे कल की चुनौतियों का सामना कर सकें और समाज को नई दिशा दें।”
संस्था के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिन्हा
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रशासन द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया । बच्चों को मेडल, प्रमाणपत्र और उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस सम्मान से अभिभावकों में गहरी संतुष्टि और गर्व की भावना झलक रही थी।
कार्यक्रम में विद्यालय के रणधीर कुमार, उमाकांत शर्मा, राकेश कुमार, राजीव रंजन, अमित कुमार योगेंद्र कुमार, अक्षय सिंह, मनीष कुमार, संजीव कुमार, विनीत कुमार, सुधा कुमारी, रामप्रवेश शर्मा और प्रियंका कुमारी – उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों की सफलता को जहानाबाद के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बताया।