भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकली भव्य बाइक तिरंगा रैली, बारिश में भी युवाओं का अदम्य उत्साह


जहानाबाद,
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में एक विशाल बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली इंडोर स्टेडियम से प्रारंभ होकर कारगिल चौक पर संपन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशीला गुप्ता जी, बिहार विधान परिषद सदस्य माननीय अनिल कुमार शर्मा जी, जिला अध्यक्ष धीरज कुमार जी एवं जिला प्रभारी राजेश कुमार चंद्रवंशी जी उपस्थित रहे।
भारी बारिश के बावजूद युवाओं का जोश, जुनून और देशभक्ति का जज़्बा देखने लायक था। रैली के दौरान शहर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और हर हाथ में लहराता तिरंगा एक अद्भुत व प्रेरणादायक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
माननीय धर्मशीला गुप्ता जी ने भी बारिश में युवाओं के साथ बाइक रैली में शामिल होकर उनके उत्साह को बढ़ाया और कहा — “देशभक्ति केवल शब्द नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है, जिसे हमें हर दिन अपनाना चाहिए।”
माननीय अनिल कुमार शर्मा जी ने युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा — “युवा शक्ति ही देश का भविष्य है, और उनका समर्पण ही भारत को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।”
जिला अध्यक्ष धीरज कुमार जी ने घोषणा की कि जिले के प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया है, ताकि हर नागरिक में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल हो।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत कुमार, सर्वेश वर्मा, मंत्री रवि शेखर, संयोजक ब्रजेश कुमार, विजय सत्कार, प्रवक्ता शंकर चौहान, क्षेत्रीय प्रभारी अभिषेक कुमार, सह प्रभारी अमित राय, रंजीत सिंह राजपूत, चितरंजन कुमार, आदित्य पांडे,सोनू,मंटू जी, पिंटू कुमार, सन्नी चौहान, धीरज कुमार, कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, अंकित गुप्ता, अंकित कुमार सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।