भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने किया पत्रकार वार्ता


**
जहानाबाद
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अजय आलोक जी ने आज जहानाबाद सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद नेतृत्व पर जमकर प्रहार किया।
श्री आलोक ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पूरा राजनीति मॉडल झूठ, भ्रम और छलावा पर टिका है। जनता को गुमराह कर वोट हथियाने की कोशिश करना इनकी पुरानी आदत है। एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गरीब, किसान, नौजवान और मातृशक्ति के उत्थान के लिए अभूतपूर्व योजनाएँ ला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राहुल-तेजस्वी सिर्फ सत्ता की भूख में झूठे वादों का जाल बुन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बहुत समझदार हो चुकी है और ऐसे झूठे नाटकों में नहीं फँसने वाली। भाजपा का हर कार्यकर्ता मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र सेवा और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार भी महागठबंधन पर जमकर वरसे इस अवसर पर इनके अलावा भाजपा जिला महामंत्री अनिल ठाकुर,अमरेन्द्र कुमार,शुभम् राज मीठू , जहानाबाद विधानसभा संयोजक ब्रजेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा एवं भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष गौरव कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।