बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए सबसे पहले सामने आये उद्योगपति भोला बाबू ,हजार पैकेट भेजा राहत सामग्री…


*जहानाबाद के लोगों की मदद करना भोला बाबू की पहली प्राथमिकता : टुन्ना शर्मा…*.
जहानाबाद
फल्गु नदी का पानी जहानाबाद जिले के घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड के दर्जनों गांव के लिए कहर बनकर टूट पड़ा है, दर्जनों गांव के लोगों के पास खाने को अनाज तक उपलब्ध नहीं है,कई लोगों के घरों में अभी भी पानी लगी हुई है जिसके कारण घर का अनाज भीग चुका है,बाढ़ की जानकारी मिलने पर देश के जाने-माने उद्योगपति,जहानाबाद के लाल अरिस्टो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक उमेश प्रसाद उर्फ भोला बाबू ने राहत का हाथ बढ़ाया है । राहत सामग्री के रूप में 5 किलोग्राम आटा, 5किलोग्राम चावल, 1किलोग्राम चना, 1किलोग्राम दाल भोला बाबू ने बाढ़ पीड़ित गिरधरपुर,तुलसीपुर,बिजलीपुर, मोकिनपुर, भारथू सहित अन्य गांव में राहत सामग्री भेज कर मदद करने का काम किया । राहत सामग्री प्राप्त करने वाले लोगों के चेहरे पर परेशानियों के बीच हल्की खुशी दिखाई दी,भोला बाबू के संयोजक टुन्ना शर्मा ने कहा कि जहानाबाद भोला बाबू का घर है इसलिए यहां की हर एक व्यक्ति का मदद करना अपना प्राथमिकता एवं धर्म समझते हैं,जब भी जहानाबाद परेशानी में रहेगा भोला बाबू मदद के लिए जरूर सामने आएंगे ।