15 अगस्त को फुटबॉल मैच के साथ ही अंडर-19 विद्यालीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू ।।


*15 अगस्त से अंडर-19 विद्यालीय फुटबॉल प्रतियोगिता का महाकुंभ ।।*
जहानाबाद
मगध फुटबॉल एकेडमी जहानाबाद द्वारा जिला स्तरीय अंतर विद्यालीय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-19 ” सद्भावना कप ” का आयोजन किया जाएगा । जिसका शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को होगा । इस संबंध में अकादमी के पदाधिकारी , कोच , गर्ल्स एवं बॉयज खिलाड़ियों के साथ बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन ने किया । बैठक में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-19 आयोजित करने का निर्णय लिया गया । इस प्रतियोगिता में मगध फुटबॉल एकेडमी , प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल , एम पी सी विद्यालय , गांधी स्मारक इंटर विद्यालय , उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजार टाली , क्रेन हाईयर सेकेंडरी स्कूल कैथोलिक चर्च , दिल्ली पब्लिक स्कूल , प्रतिभा पल्लवन मेमोरियल स्कूल जहानाबाद की टीमों को प्रवेश दी गई है । जिसे दो ग्रुपों में बांटा गया है । प्रत्येक टीम अपने ग्रुप के सभी टीमों के साथ मैच खेलेगी । प्रत्येक मैच तीन अंको का होगा । दोनों ग्रुप से अंकों में वरीयता के अनुसार टीम फाइनल में प्रवेश करेगी । प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को करने का निर्णय लिया गया । जिसमें जिले के अधिकारी , विद्यालयों के निदेशक एवं प्राचार्य , गर्ल्स एवं बॉयज खिलाड़ी तथा समाजसेवी उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर सचिव मो तारीक , कोच राजेश कुमार , राम ईश्वर सिंह , अर्जुन यादव , चंदन कुमार , गोलू कुमार , सोनका कुमार , अंजली , पूनम कुमारी , इंदु सहित कई गर्ल्स एवं बॉयज खिलाड़ी उपस्थित थे ।