10 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के माध्यम से पेंशन राशि का सीधा अंतरण”


जहानाबाद
बिहार सरकार के द्वारा राज्य भर के सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों को माह जून 2025 से 400 रुपए के बदले 11 00 रुपए पेंशन की राशि की सौगात दी गई है। इससे राज्य भर में 1करोड़ से ज्यादा वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा लाभान्वित हो रहे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा विगत 11 जुलाई को माह जून 2025 से बढ़े हुए राशि का लाभ पेंशनधारियों के खाते में अंतरित की गई थी। इस दौरान राज्य के सभी पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा पुनः इस बात पर जोर दिया गया कि वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाओं का कल्याण सरकार की प्राथमिकता में है एवं उनके आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
इसी क्रम में दिनांक 10 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा जुलाई 2025 की पेंशन,बढ़ी हुई दरों पर अर्थात ₹1100 प्रतिमाह पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारियों के खाते में सीधे अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा पेंशनधारियों को संबोधित किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।
बिहार सरकार के इस बहुप्रतीक्षित कदम से वृद्धजनों,दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं में हर्ष की लहर है तथा बड़ी संख्या में अर्हता प्राप्त आवेदक आवेदन कर लाभ से जुड़ रहे हैं। जहानाबाद जिले की बात करें तो अद्यतन जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 35017 वृद्धजन ,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन में 5143 महिलाएं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशत्ता पेंशन में 272 दिव्यांगजन,मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में 61378 वृद्धजन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 16623 महिलाएं तथा बिहार राज्य निशक्तता पेंशन में 17254 दिव्यांजन सहित कुल 135687 लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
समाज कल्याण विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ,बिहार पटना के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संबंध में लोगों में जागरूकता बढ़े एवं अधिक से अधिक लोग इन पेंशन योजनाओं से जुड़कर अपनी आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के पुरोधा बने के ध्येय से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 10 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा पेंशन अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण घर बैठे भी देखा जा सकता है ।साथ ही जिला स्तर पर ,प्रखंड स्तर पर तथा पंचायत एवं वार्ड स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भी पेंशनधारी माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन को सीधे सुन सकेंगे।