देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

04 एवं 05 सितम्बर को सूफी महोत्सव 2025 का होगा आयोजन


जहानाबाद
आज समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सूफी महोत्सव 2025 की तैयारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं हजरत बीबी कमाल दरगाह कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।

यह महोत्सव दिनांक 04 एवं 05 सितम्बर 2025 को काको प्रखंड अंतर्गत हजरत बीबी कमाल दरगाह परिसर में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 04 सितम्बर को कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों द्वारा चादरपोशी की जाएगी, जबकि दिनांक 05 सितम्बर को जिला प्रशासन द्वारा चादरपोशी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

बैठक में महोत्सव की तैयारी के विभिन्न बिंदुओं—दरगाह एवं आसपास की सफाई,  भवनों का रंग-रोगन, स्थल मरम्मती, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार, कलाकार चयन, निमंत्रण पत्र वितरण, विधि एवं शांति व्यवस्था संधारण आदि पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

जिला पदाधिकारी ने संबंधित प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यों को समय पर पूरा करें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी काको को कार्यक्रम का अनुश्रवण करने का दायित्व सौंपा गया।

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत काको को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं स्थल पर पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

सिविल सर्जन को मेडिकल टीम एवं मोबाइल एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।

अंचल अधिकारी काको को परिसर एवं आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा  थाना प्रभारी को यातायात एवं जाम की समस्या से निपटने की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही, स्थल पर रोशनी, पेयजल, अस्थायी शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, ध्वनी विस्तारक यंत्र तथा मेले की भीड़ प्रबंधन हेतु विशेष प्रबंध करने को कहा गया।
अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार सिन्हा को संपूर्ण आयोजन का वरीय तथा अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री विनय कुमार सिंह को पूरे आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह पर्यटन प्रभारी श्रीमती चांदनी कुमारी, डीपीएम स्वास्थ्य, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता,भवन, प्रखंड विकास पदाधिकारी काको, अंचल अधिकारी काको, थाना प्रभारी काको, शकील अहमद काकवी (चेयरमैन कायनात फाउंडेशन काको), लक्कवि अहमद रज्जाक, सैयद शाह मोहम्मद सद्दरुद्दीन, सैफुल्लाह मालिक, तनवीर आलम तथा कासिफ रज़ा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!