विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता जागरूकता हेतु संगीत व कला शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित



जहानाबाद
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) गतिविधियों को सशक्त और प्रभावी बनाने हेतु आज समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संगीत एवं कला शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई।
बैठक की अध्यक्षता स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी द्वारा की गई, जिसमें सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा श्रीमती पूनम कुमारी, जिला परियोजना पदाधिकारी,सह सहायक नोडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती चांदनी कुमारी, स्वीप आइकॉन श्री अवनीश कुमार, एवं पी डब्लू डी आइकॉन श्री अजीत कुमार भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य था कि विशेष गहन पुनरीक्षण एवं गणना पत्र भरने से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी को कलात्मक माध्यमों जैसे गीत, नाटक, पेंटिंग, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों तक सशक्त रूप से पहुँचाया जा सके।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को यह सुझाव दिया गया कि विद्यालयों में बच्चों के माध्यम से निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता, समूह गीत इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता को विस्तार दिया जाए। यह भी सुझाव दिया गया कि स्कूलों में चेतना सत्र एवं विशेष प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन कर छात्रों को प्री-एन्युमरेशन फॉर्म (पूर्व प्रविष्टि फॉर्म) की प्रक्रिया की जानकारी दी जाए ताकि वे अपने अभिभावकों को भी जागरूक कर सकें और समय पर फॉर्म भरवा कर बीएलओ को जमा करवा सकें।
बैठक के अंत में उपस्थित सभी शिक्षकों और अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता और लोकतांत्रिक सहभागिता को लेकर शपथ भी ली।