देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
विपक्ष को अपराध पर बोलने का कोई हक नहीं है। खासकर लालू प्रसाद यादव एंड कंपनी राजद को – ई नंदलाल मांझी


गया जी।जिसकी बुनियाद ही अपराध पर आधारित हो। 2005 के पहले बिहार नरसंहार से रक्त रंजित था अपराध चरम पर और अपहरण का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले चुका था व्यावसायिक आमजन त्राहिमाम थे और अपराधियों व गुंडो की पंचायती एक अन्य मार्ग में होता हो वह बिहार भी हम लोगों ने देखा है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में रोड का जाल बिछा कर,ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना कर,विधि व्यवस्था में सुचारू रूप से स्थापित कर बिहार को विकास की ओर अग्रसर किया है बिहार को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया है.लालू को अपराध पर बोलने का कोई हक नहीं है।