विधायक सतिस दास ने सामुदायिक भवन का किया उदघाटन


मखदुमपुर (जहानाबाद)
मखदुमपुर। बुधवार को मखदुमपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने सामुदायिक भवन का उद्घाटन क़िया। मखदुमपुर डीह स्थित मुस्लिम मुहल्ले में वर्षों से जर्जर पड़े सामुदायिक भवन का मरम्मती एवं सौंदर्यीकरण करा कर विधायक ने आम लोगो के हवाले किया। इस दौरान लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक का धन्यवाद किया साथ ही कहा कि बहुत दिनों से ये भवन जर्जर हालात में पड़ा हुआ था यू कहिए कि ये भवन मर चुका था इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.. लेकिन विधायक सतीश कुमार ने इसे बनवा कर पुनः जीवित कर दिया, इस मुहल्ले के लिए ये बड़ा काम किया गया है। इससे लोगो को विवाह समेत अन्य कार्यक्रमों में लाभ होगा। खासकर जो आर्थिक रूप कमजोर है उन्हें इसका फायदा होगा। इस मौके विधायक ने कहा की यह भवन वर्षों से जर्जर हालात में था, यहां के मोहल्लेवासियों की मांग थी कि इसे बनवा दीजिये हमने इस मांग को आज पूरा किया और वार्ड पार्षद मुशर्रत परवीन के द्वारा उद्घाटन करा कर जनता के हवाले किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ललन यादव, महफूज आलम, बिल्ला यादव, शारिक फतह, राहुल यादव, मिनहाज अंसारी, आसिफ शेख, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद शिबू, अशफ़ाक आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।