विधायक के कार्यकलाप से नाराज लोगों ने की बैठक, टिकट काटने की रखी मांग



सुदय हटाओ जहानाबाद बचाओ के खूब गूंजे नारे
शहर से एरकी के एक निजी मैरिज हॉल मे बुद्धिजीवी मंच की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोग भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धिजीवी मंच के संजय राय मनसा बीघा ने की। कार्यक्रम में वर्तमान में हो रहे मतदाता गहन पूर्ण निरीक्षण स्थानीय विधायक के कार्यकाल का मूल्यांकन पर चर्चा हुई। मौके पर जहानाबाद के विधायक हिसाब दो, जहानाबाद को बचाना है तो सुदय को हटाना है की खूब नारेबाजी हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने अपने-अपने गांव क्षेत्र के समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि 7 साल से जहानाबाद के विधायक सुदय यादव को जनता के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है, हम लोगों को गहन पुननिरीक्षण के नाम पर मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश हो रही है परंतु हमारे माननीय इसकी सूद नहीं ले रहे। लोगों ने कहा कि विधायक सिर्फ पांच लोगों को विकास कर रहे हैं। आम जनता कार्यालय का चक्कर लगा रहा परंतु उनका काम नहीं होता ,इस पर विधायक कभी आवाज नहीं उठाते । वक्ताओं ने कहा कि विधायक 7 साल में विधानसभा के किसानों के लिए लोगों के स्वास्थ्य ,शिक्षा, बेरोजगारी के लिए क्या सवाल विधानसभा में किया यह हम जानना चाहते है। हम लोग विधायक के कार्यकलाप से काफी नाराज हैं एव कार्यकर्ता इस मंच के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को संदेश देना चाहते हैं कि जहानाबाद विधानसभा में कोई स्थानीय उम्मीदवार दिया जाए। वर्तमान विधायक से जनता में काफी आक्रोश एवं नाराजगी है ।अगर इनको पुनः पार्टी से टिकट दिया गया तो राष्ट्रीय जनता दल को हार का मुंह देखना पड़ेगा । कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं में अंबिका प्रसाद यादव, मीरा यादव नेत्री, श्याम बिहारी सिंह मुखिया नौरू, सुदामा मंडल , कामेश्वर यादव प्रदेश सचिव किसान प्रकोष्ठ राजद, बब्बन यादव सरपंच नौरू ,सुरेंद्र यादव अवदान चक ,अनिल बाबू मंदिल, गजेंद्र यादव राजद नेता ,रमाकांत जी , राम छापित यादव मंदिल ,राजेश कुमार उप मुखिया नौरू , राजेंद्र यादव पकड़ी, साधु यादव जिला परिषद प्रतिनिधि , सूरजदेव वैद्य, बालेश्वर यादव,रामाधार यादव, मनीष कुमार ,विक्की कुमार ,इमदाद आलम ,मंजय कुमार ,नीलम ,सुदर्शन जामुक,दिनेश पासवान, रामानंद , नरेश चंद्रवंशी, आदि लोग उपस्थित थे।