वार्ड नंबर 19 में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य लगभग पूर्ण


*एसडीओ ने पार्षद एवं बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देने की कही बात*
मतदाता पुनरीक्षण के को लेकर जहानाबाद में वार्ड संख्या 19 की औचक जानकारी के लिए बूथ नंबर 245 246 247 शहरी क्षेत्र के bloऔर सुपरवाइजर की बैठक जहानाबाद के एसडीओ कक्ष में एसडीओ की उपस्थिति में की गई इस बैठक में जनप्रतिनिधि वार्ड नंबर 19 के वार्ड पार्षद संजय कुमार भी उपस्थिति थे एसडीओ ने वार्ड पार्षद एवं बीएलओ के संतोष जनक कार्य से संतुष्टि जताई और इस मौके पर कहा के बेहतर कार्य करने वाले वार्ड पार्षद एवं बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा वही इस मौके पर वार्ड पार्षद संजय कुमार ने मतदाता पुन निरीक्षक को चुनाव आयोग का बेहतर पहल बताया और कहा कि जीस तरह का निर्देश प्राप्त हुआ उस निर्देश पर हम लोगों ने मेहनत कर खरा उतरने की कोशिश की जिसके फल स्वरुप हमारे वार्ड नंबर 19 में मतदाता पुर्ननिरीक्षण का कार्य लगभग पूर्ण होने को है और जो भी कुछ रह गया है वह भी पूर्ण हो जाएगा।।।।