उप विकास आयुक्त डा प्रीति ने श्रीकृष्ण गौशाला के नवनिर्मित सेड का किया उद्घाटन


जहानाबाद
जहानाबाद के स्थानीय श्री कृष्ण गौशाला में नवनिर्मित सेड का उद्घाटन उप विकास आयुक्त डा0 प्रीति के द्वारा किया गया यह नवनिर्मित सेड एल्केम कंपनी के कैचेट फार्मा के डायरेक्टर श्री सतीश सिंह के द्वारा बनाया गया था इसके साथ-साथ ही पुराने शैडो की मरम्मती कराई गई एवं पुराने जर्जर भवन की भी मरम्मती कराई गई इस पुनीत कार्य के लिए गौशाला परिवार श्री सतीश शर्मा जी एवं कैचेट फार्मा के जिला समन्वयक पंकज कुमार जी का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर गौशाला परिवार से जुड़े रहे श्री सोहन प्रसाद उर्फ ककू जी को मरणोपरांत श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई गौशाला में किए गए उनके योगदान को याद किया गया इस मौके पर एसडीपीओ श्री राजीव कुमार सिंह नगर थाना प्रभारी श्री दिवाकर विश्वकर्मा गौशाला समिति के सचिव श्री प्रकाश कुमार कोषाध्यक्ष श्री भोला प्रसाद कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी विशाल कुमार गुप्ता अनिल ठाकुर संतोष चंद्रवंशी एवं दर्जनों गौ प्रेमी मौजूद रहे।