स्वामी सहजानंद सरस्वती पुण्य स्मृति समारोह का आयोजन


जहानाबाद
आज स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय एवं पुस्तकालय के तत्वावधान में पुस्तकालय के सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती पुण्य स्मृति समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में किसान आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के परिप्रेक्ष्य में स्वामी सहजानंद सरस्वती विषय पर व्याख्यान आयोजित कर स्वामी जी का सादर स्मरण किया गया।व्याख्यान के व्याख्याकार के रूप में सुप्रसिद्ध लेखक एवं चिंतक, स्वामी सहजानंद सरस्वती रचनावली के संपादक राघव शरण शर्मा एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर राहुल राज आर्यन ने भाग लिया।संग्रहालय के कार्यकारी सचिव गिरिजानंदन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कार्यक्रम में पुस्तकालय के संयोजक,राजकिशोर ने विषय प्रवेश कराया।
व्याख्याकार के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापनरत प्रोफेसर राहुल राज आर्यन ने स्वामी सहजानंद सरस्वती को किसान आंदोलन और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के परिप्रेक्ष्य व्याख्यायित करते हुए कहा कि स्वामी जी ने किसान आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम को शक्ति प्रदान किया।
व्याख्यान के मुख्य व्याख्याकार राघव शरण शर्मा ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती देशी वामपंथ के अव्वल सिद्धांतकार,प्रबुद्ध सूत्रकार और उत्कट सूत्रकार थे।वे संगठित किसान आंदोलन के जनक और संचालक थे।उन्होंने दलित-दमित जनता के शोषण के खिलाफ समझौताविहीन संघर्ष का रास्ता चुना।किसान आंदोलन और स्वतन्त्रता संग्राम के परिप्रेक्ष्य में स्वामी सहजानंद सरस्वती को रखते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी जी किसान-मजदूर संश्रय से ब्रिटिश हुकूमत एवं ब्रिटिश हुकूमत की रखवाली कर रहे देश के अंदर की शक्तियों का समूल नाश कर सत्ता में बुनियादी परिवर्तन के पक्षधर थे।सत्यप्रकाश, छात्र, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं सामाजिक चेतना से लैस बाला जी के संयोजकत्व में सम्पन्न इस कार्यक्रम में पीपी एजुकेशनल समूह के चेयरमैन एवं जनसुराज पार्टी के नेता डाॅ.अभिराम सिंह,रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के निदेशक चन्द्रभूषण शर्मा उर्फ भोला बाबू,पीपीएम,स्कूल, जहानाबाद के चेयरमैन डाॅ.एस.के.सुनील,अवकाश प्राप्त शिक्षक रमेश चंद्र विद्यार्थी,डी ए वी के शिक्षक डाॅ.अनिल कुमार, चितरंजन कुमार, एस एस काॅलेज के रामजीवन पासवान,वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज में अपनी विशिष्ट पहचान रखनेवाले संतोष श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य लोग एवं शताधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।प्रधानाध्यापक अरुण कुमार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में छात्र जयप्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया।