

जहानाबाद
विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय कक्ष में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष डॉ. गिरजानंद प्रसाद ने की। इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के नवनियुक्त अध्यक्ष, सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर, विधिज्ञ संघ के सचिव रणजीत कुमार और स्थायी लोक अदालत के नवनियुक्त दोनों सदस्यों का विधिवत स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष मनोज शंकर ने सैकड़ों अधिवक्ताओं को स्थायी लोक अदालत की कार्यप्रणाली और इसकी उपयोगिता की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं और समाज में न्याय की सहज उपलब्धता में उनकी अहम भूमिका है।
उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मुवक्किलों को स्थायी लोक अदालत के विषय में जागरूक करें और आपसी सहमति से विवाद निपटारे के इस प्रभावी मंच का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें।
अधिवक्ताओं ने जताई सहमति
कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष राम बिंदु सिंहा, वरीय अधिवक्ता राम लड्डू प्रसाद, लोक अभियोजक शारदानंद कुमार, बिंदु भूषण प्रसाद, धुरी सिंह, राजेश कुमार, राकेश कुमार, नीरज कुमार, राज भूषण कुमार, ओम रंजन, सुजीत कुमार, दीपांकर रंजन सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने स्थायी लोक अदालत के महत्व को स्वीकार करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।