सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण


जहानाबाद
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा (विज्ञापन संख्या 01/2025) के सफल, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त संचालन को लेकर आज दिनांक 15 जुलाई को जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, प्रवेश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरे एवं मोबाइल जैमर की स्थिति सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। साथ ही उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी प्रबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने तथा किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।
परीक्षार्थियों से अपील –
सभी परीक्षार्थियों से अपील है कि वे परीक्षा की तिथि को प्रातः 9:30 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करें। प्रवेश का अंतिम समय 10:30 बजे प्रातः निर्धारित है, इसके पश्चात किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन हेतु जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है एवं सभी अभ्यर्थियों से सहयोग की अपेक्षा करता है।