श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती समारोह आयोजित


हुलासगंज (जहानाबाद)
आज हुलासगंज प्रखंड के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रणधीर कुमार की अध्यक्षता में बैगनी ग्राम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती मनाया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में विस्तृत रूप से कहे की भारत माता के इस वीर पुत्र का जन्म 6 जुलाई 1901 को एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। इनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बंगाल में एक शिक्षाविद् और बुद्धिजीवी के रूप में प्रसिद्ध थे।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर-संघचालक गुरु गोलवलकर जी से परामर्श लेकर श्री मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को राष्ट्रीय जनसंघ की स्थापना की। 1951-52 के आम चुनावों में राष्ट्रीय जनसंघ के तीन सांसद चुने गए जिनमें एक डॉ. मुखर्जी भी थे। डॉ. मुखर्जी भारत की अखंडता और कश्मीर के विलय के दृढ़ समर्थक थे। उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को भारत के बाल्कनीकरण की संज्ञा दी थी। अनुच्छेद 370 के राष्ट्रघातक प्रावधानों को हटाने के लिए भारतीय जनसंघ ने हिन्दू महासभा और रामराज्य परिषद के साथ सत्याग्रह आरंभ किया। मंडल महामंत्री रौशन कुमार ने काहे की उनकी माता ने
अपने पुत्र की असामयिक मृत्यु का समाचार सुनने के पश्चात डॉ. मुखर्जी की माता योगमाया देबी ने कहा था :
”मेरे पुत्र की मृत्यु भारत माता के पुत्र की मृत्यु है”
डॉ मुख़र्जी जयंती समारोह में राहुल कुमार , सत्यानंद कुमार सुधांशु कुमार, वेंकटेश कुमार ,शशिकांत कुमार, शुभम कुमार, आदि उपस्थित हुए।