श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा से खसखोरी में बह रही भक्ति के बयार


मखदुमपुर (जहानाबाद)
मखदुमपुर प्रखंड के खसखोरी गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा सह रामार्चा पूजा का आयोजन किया गया है। तीन से आयोजित यह कार्यक्रम 10 जुलाई तक संचालित रहेगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस आयोजन से गांव में भक्ति का वातावरण कायम हो गया है। प्रत्येक दिन हुलासगंज के मठाधीश हरेरमाचार्य जी महाराज का अमृतमई प्रवचन का भी आयोजन होता है। प्रवचन का आनंद लेने के लिए पूरे गांव के लोग यहां पहुंच रहे हैं। आयोजक जगदीप शर्मा व राजदेव शर्मा ने बताया कि गांव में शांति व समृद्धि के लिए यह धार्मिक अनुष्ठान संचालित किया गया है। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान से एक और जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं दूसरी ओर रोग विकारों का भी नाश होता है। अपने प्रवचन में स्वामी जी महाराज लोगों को श्रीमद् भागवत कथा का रसस्वादन करने के साथ-साथ मानवीय मूल्य का भी ज्ञान दे रहे हैं। स्वामी जी महाराज ने कहा कि प्रभु की कथा श्रवण मात्र से ही मनुष्य के पाप दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मानव जीवन प्रभु का दिया हुआ है इसलिए इसे पूरी तरह से भगवान के प्रति समर्पित रखें। भगवान श्री कृष्णा सभी भक्तों पर सामान कृपा रखते हैं। उनका जिस रूप में याद किया जाए वे इस स्वरूप में भक्ति की रक्षा के लिए मौजूद रहते हैं। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हो रहे हैं। भगवान की कथा को सुनते हुए लोग पूरी तरह भाव विभोर हो रहे हैं।कथा में शामिल पूर्व मुखिया कमलेश शर्मा,अजीत शर्मा मिथलेश शर्मा,सोनू कुमार,मनीष कुमार,शशिरंजन कुमार, दीनानाथ कुमार,साहित्य अन्य लोग शामिल थे ।