श्रावणी मेला 2025 के प्रथम सोमवार के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर, बराबर पहाड़ी पर की गई व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण


जहानाबाद
श्रावणी मेला 2025 के सुचारू संचालन हेतु जिला प्रशासन जहानाबाद द्वारा की जा रही तैयारियों के क्रम में आज प्रथम सोमवार की पूर्व संध्या पर रात्रि 12:00 बजे जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार द्वारा बराबर पर्वत स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधिकारीगण, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारीगण, दंडाधिकारीगण तथा अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदया ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा प्रबंधन, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण आदि सभी पहलुओं का अवलोकन किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस बल को उनके उत्तरदायित्वों के सफल निष्पादन हेतु प्रोत्साहित किया तथा यह निर्देशित किया कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी महोदया ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों से कहा कि वे अपने कार्यस्थलों पर सतर्कता से तैनात रहें एवं श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान करें। भीड़ नियंत्रण एवं मार्गदर्शन में सौम्यता और सजगता अपनाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मेले को उच्च प्राथमिकता देते हुए विधि-व्यवस्था और सुविधा प्रबंधन के हर पहलू की निगरानी कर रहा है।
मेला क्षेत्र में स्थापित नियंत्रण कक्ष द्वारा 24×7 निगरानी की जा रही है तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु पूरी टीम तैयार है। आज चिकित्सा शिविर में कुल 67 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, दो बच्चों के गुम हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई तथा बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
जिला प्रशासन सभी श्रद्धालुओं से अपील करता है कि वे मेला क्षेत्र में प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें एवं किसी भी प्रकार की समस्या या सहायता के लिए निकटवर्ती सहायता केंद्र या नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।