शांति समिति की बैठक सम्पन्न – मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु प्रशासन सजग


जहानाबाद
समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में आगामी 06 जुलाई को आयोजित होने वाले मोहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण, समरस एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था।
बैठक में जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति के सदस्यों से विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे इन सुझावों को प्राथमिकता देते हुए कार्यान्वित करें। साथ ही, विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि वे ताजिया मार्ग में स्थित सभी बिजली तारों की स्थिति की जांच करें एवं आवश्यकतानुसार ऊंचाई को सुनिश्चित करें।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि जिले में पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी मोहर्रम का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में किया जाएगा। प्रशासन द्वारा नागरिक सहयोग के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।