देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

शैक्षणिक नवाचार के लिए सम्मानित किए गए जहानाबाद के शिक्षक


*******************”
      ” द बिहार टीचर “(टीबीटी)-हिस्ट्री मेकर के बैनर तले प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 के लिए नवादा स्थित गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कौलेज में आयोजित किया गया।मगध प्रमंडल के पांचों जिलों गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद और अरवल के नवाचार करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।अपर मुख्य सचिव ने कहा कि टीबीटी मंच शिक्षकों के प्रतिभा को निखारता है। शिक्षक अपने मूल कार्य को लगन से करें ताकि कोई बच्चा अशिक्षित न रहे और देश का सच्चा नागरिक बन सके। शिक्षा मानव जीवन को बेहतर और उन्नत बनाता है।टीबीटी- हिस्ट्री मेकर “मेरा मोबाईल-मेरी शिक्षा” के फाउंडर तथा पीटीईसी के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ कुमार गौरव ने सभी अवार्डी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। डॉ कुमार गौरव ने अवार्डी से अपील किया कि समर्पित और ऊर्जावान शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपनी उपस्थिति से नई ऊर्जा प्रदान करने की महत्ती कृप करेंगे। सम्मान पाने वालों में मखदुमपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सबदलपुर के प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह, मध्य विद्यालय आंकोंपुर के शिक्षक, मनोज कुमार, प्रखंड काको के मध्य विद्यालय मनियावां की शिक्षिका कुमारी रीता, तनुजा बहन ब्रजनंदन इंदू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका पूर्णिमा सिंह, जयमाला कुमारी, मध्य विद्यालय डेढ़सैया की शिक्षिका सरिता सिंह, प्रखंड रतनी फरीदाबाद में मध्य विद्यालय धानाडिहरी की शिक्षिका रुपम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय गया बिगहा की शिक्षिका इंदू कुमारी शामिल हैं। उक्त सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो,अंग वस्त्र और पौधा प्रदान किया गया।अवार्डी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा गणेश वंदना, स्वागत गीत,लोक गीत,लोक नृत्य, अभियान गीत,रोड प्ले आदि की उम्दा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के आयोजन में अरविंद कुमार(नवादा), अंशु शर्मा(नवादा),ईनाम हुसैन (गयाजी), व्याख्याता मो० होदा सर(गया) का योगदान सराहनीय रहा।अंत में टीबीटी मंच के एडमिन डॉ कुमार गौरव ने धन्यवाद ज्ञापित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
विश्वास भाजन
घनश्याम सिंह
प्रधानाध्यापक
मध्य विद्यालय सबदलपुर, प्रखंड-मखदुमपुर
🙏

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!