देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
सेमी फाइनल मुकाबला में शेख आलम चक की टीम ने दबंग दमुह को 2 विकेट से हराया


जहानाबाद
फाफ राहुल ट्रॉफी दामूहाँ शॉर्ट बाउंड्री डे क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला शेख आलम चक बनाम दामूहाँ दबंग के बीच खेला गया
दामूहाँ दबंग क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया खेले गए 10 ओवरों के खेल में दामूहाँ के टीम ने 53 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया
सत्येंद्र कुमार 29 रन विकास 12 रनो
का योगदान दिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेख आलम चक टीम ने नो ओवर चार गेंद में लक्ष्य को हासिल कर लिया शहजाद खान 24 रन शादाब 12 रनों का योगदान दिया
मैच काफी रोमांचक देखने के लिए मिला
मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शहजाद खान 24 रन और दो विकेट को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर मोहम्मद फहीम हुसैन, राजा,शोएब, काविश इत्यादि लोग शामिल थे।