सीडीपीओ रश्मि कुमारी के लिए सुलेमानपुर में विदाई सह सम्मान समारोह



*सेविकाओं की आंखें हुई नम*
जहानाबाद के सुलेमानपुर में एक अलग ही भावुक माहौल देखने को मिला जहां बाल विकास परियोजना पदाधिकारी काकू रश्मि कुमारी के स्थानांतरण के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी देवराजित कुमार उर्फ भुट्टो गोप द्वारा किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीपीएम किस जिला सचिव पूर्व जिला पार्षद जगदीश प्रसाद विशिष्ट अतिथि मगध जनसंख्या समिति के संस्थापक प्रहलाद यादव समाजसेविका मीरा यादव के साथ साथ अन्य सेविका एवं कई बुद्धिजीवी गण्यमान्य मौजूद थे इस मौके पर सेविका रेखा कुमारी भावुक होकर रश्मि कुमारी के सम्मान सम्मान पत्र पढ़ा वही इस अवसर पर मुकेश पासवान 3 साल के कार्यकाल की बानगी प्रस्तुत की इस अवसर पर सेविका क्रांति देवी प्रेम शिला देवी सोनी देवी सरपंच रमेश पासवान आशा कार्यकर्ता ममता कुमारी रजत के वरिष्ठ नेता राजा बाबू वीर शर्मा अनिल यादव मनोज यादव चंद्रिका कुमार अयोध्या प्रसाद एवं कार्यालय से आकांक्षा कुमारी प्रीति कुमारी पिंकी कुमारी सहित सैकड़ो की संख्या में सहायिका मौजूद थी इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक स्वागत गीत विदाई गीत गाकर माहौल को भावुक कर दिया इस अवसर पर कई सेविकाएं भावुक हुई और सीडीपीओ रश्मि कुमारी की प्रशंसा कर कहा कि जिस तरह का इनका व्यवहार है हम लोग इन्हें कभी भी भूल नहीं सकते वही इस अवसर पर सीडीपीओ रश्मि कुमारी ने कहा की काको में सेविकाओं का जिस तरह का प्यार विश्वास मिला है वह अपने दिल में समाय जा रही हूँ, और मैं पूरी कोशिश करूंगी की एक बार फिर हमारा पदस्थापना काको में हो और फिर से वही खुशनुमा माहौल और अपने कार्यों के प्रति गंभीर रहूँ।। वही इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी देवराजित कुमार उर्फ भुट्टो गोप ने कहा की सीडीपीओ मैडम रश्मि कुमारी जैसा व्यवहार आज के पदाधिकारी में देखने को नहीं मिलता है सबके साथ परिवार जैसा व्यवहार करने वाली सीडीपीओ रश्मि कुमारी के स्थानांतरण से हम सब लोग भावुक हैं और रश्मि मैडम जी काफी भावुक हुई इतना अच्छा सामंजस्य था के उसे भूलाया नहीं जा सकता।। माहौल काफी भावुक था सहायिकाओं के आंखों से आंसू बह रहे थे ऐसा लग रहा था जैसे कोई परिवार बिछड़ रहा हो।।।।