देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
रोटरी क्लब ऑफ युवा ने समाज के ग्रामीणों महिलाएं के लिए स्वच्छता जानकारी दी


गया जी ।रोटरी क्लब ऑफ युवा ने समाज के ग्रामीणों महिलाएं के लिए स्वच्छता के सिपाही प्रोजेक्ट की शुरुआत बड़गांव टेकारी से की गई है।इस कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधी समान का वितरण के अलावा इस संबंध में करीब १०० महिलाएं को जानकारी भी दी गई है। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। इसके साथ ही हर्बल प्लांटेशन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।