देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

रोटरी एवं रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन



पटना,  सेवा और मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी और रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ पटना सिटी ने संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर एल’बिन बैंक्वेट हॉल, पटना-7 में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित हुआ। इस आयोजन में मा ब्लड सेंटर, पटना की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने शिविर को तकनीकी और चिकित्सा सहयोग प्रदान किया।

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन पद्मश्री डॉ॰ गोपाल प्रसाद सिंहा, रोटरी बिहार झारखंड की मंडलाध्यक्षा रो नम्रता नाथ , रो डॉ साह अद्वैत कृष्णा, समाजसेवी रो विशाल वर्मा, रो राजेश बल्लभ, रो रवि शंकर प्रीत ने किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के चेयरमैन रोटेरियन राजेश बल्लभ, अध्यक्ष रो डॉ बी ॰एम ॰ प्रसाद , सचिव रोटेरियन विष्णु झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष रोटेरियन रव्यांशु प्रीत, एवं रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष रोट्रैक्टर राहुल राज सिंह व सचिव रोट्रैक्टर मनजीत राज की उपस्थिति रही।

रक्तदान शिविर का उद्देश्य सिर्फ रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना नहीं था, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैलाना था। इस अवसर पर सैकड़ों स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं रोटरैक्ट सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान करके मानवता की सेवा का परिचय दिया।

रोटरी चेयरमैन रोटेरियन राजेश बल्लभ ने अपने वक्तव्य में कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह एक ऐसा दान है जो किसी की जान बचा सकता है। रोटरी सदैव ऐसे कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करता रहा है और करता रहेगा।”

शिविर में कुल 40 रक्तवीरों ने रक्तदान किया । वहीं डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर कुल 50 डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया ।

वहीं रोट्रैक्ट अध्यक्ष रोट्रैक्टर राहुल राज सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “रक्तदान से हम न केवल किसी की जान बचा सकते हैं, बल्कि अपने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं। इस तरह के आयोजनों में युवा वर्ग की भागीदारी सराहनीय रही है।”

कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर रो उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष रो रव्यांशु प्रीत , रो बिजय कुमार यादव , रो अनंत अरोड़ा , रो कृष्ण कुमार यादव , समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ बबलू सिंह, रो अमित आनंद , रो पंकज किशोर सिंह , रो डॉ अजय प्रकाश, रो डॉ सचिन कुमार ,रो सचिन शर्मा, रो अरविंद मेहता , रो सबिता प्रीत सहित रोट्रेक्ट पटना सिटी के अध्यक्ष राहुल राज सिंह , सचिव मनजीत राज , शुभांगिनी गुप्ता , विशाल कुमार आर्य ,हर्षित राज , साहिल कुमार , हर्षिता रस्तोगी , अन्नू कसेरा, शरीफ अहमद रंगरेज , उत्कर्ष दीप,आकाश मिश्रा, तृप्ति सोनी, अमन कुमार, जानवी प्रिया, आदर्श कुमार, शांतनु राज, अपराजिता श्रीवास्तव, पालक कुमारी सहित सभी सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!