रक्षा संपदा के एडीजी जहानाबाद निवासी संजीव कुमार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले


रक्षा सचिव के साथ मुलाकात कर सर्वोच्च सेनापति से महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा
रक्षा संपदा के अतिरिक्त महानिदेशक और जहानाबाद निवासी संजीव कुमार ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर रक्षा संपदा से संबंधित महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।इस दौरान देश के रक्षा सचिव भी साथ में मौजूद रहे। दोनों ने तीनों सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति महामहिम राष्ट्रपति से मिलकर कई महत्त्वपूर्ण विषयों के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी। संजीव कुमार भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत रक्षा संपदा के एडिशनल डायरेक्टर जनरल और सिविल सर्विस के अतिविशिष्ट प्रशिक्षण संस्थान के प्रमुख हैं जहां कई महत्वपूर्ण सेवाओं के लोक सेवकों को ट्रेनिंग दी जाती है। दोनों अधिकारियों ने सामरिक दृष्टि से कई महत्त्वपूर्ण और ज्वलंत विषयों से भी महामहिम राष्ट्रपति को अवगत कराया।यह बता दें कि श्री संजीव कुमार जहानाबाद जिले के नेवारी गांव के रहनेवाले हैं और एसएस कॉलेज के हिंदी के प्रोफेसर रहे शंकर बाबू के पुत्र हैं। ये रक्षा मंत्रालय में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं और वर्तमान में रक्षा संपदा के अतिरिक्त महानिदेशक हैं। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला यह पद रक्षा, कार्मिकों के प्रशिक्षण और सामरिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है।