देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

रेडक्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा में एक समर्पित विश्वस्तरीय संस्था



एरिस्टो के एमडी ने सीएसआर से उपलब्ध कराया दो डेडबॉडी फ्रीजर व दो नया एबुंलेंस

जहानाबाद
        एरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था है। उक्त गौरवशाली संस्था के साथ एरिस्टो अपने सीएसआर फंड के साथ सदैव सहयोग करता रहेगा। सोमवार को वे यहां गांधी मैदान स्थित रेडक्रॉस भवन में संस्था के चेयरमैन डा.सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि रेडक्रॉस की जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी समिति के सदस्य काफी समर्पण के साथ इस सामाजिक संस्था को पीड़ित मानवता की सेवा में पिछले कई वर्षों से बेहतरीन ढंग से संचालित कर रहे हैं, यह सराहनीय है। उन्होने रेडक्रॉस के चेयरमैन डा.सत्येन्द्र कुमार के साथ अपने व अपने परिवार के पुराने व आत्मीय संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि यह भी उनके रेडक्रॉस के से साथ लगाव का एक बड़ा कारण रहा है।
         कार्यक्रम को संचालित करते रेडक्रॉस के सचिव व जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस को उसकी महान गरिमा के साथ संचालित करना उनकी टीम अपना परम दायित्व समझती है।



            रेडक्रास के वाइस चेयरमैन इबरार अहमद ने एरिस्टो एमडी की उदारता पर भरोसा जताते हुए कहा कि आगे भी एरिस्टो के सीएसआर से रेडक्रॉस को पीड़ित मानवता की सेवा में सहयोग जारी रहेगा। मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार, कार्यकारिणी समिति की वरीय सदस्य सुनिता कुमारी, जद यू के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी, मनोज कुमार बालाजी, रंजन कुमार तेलपा व रजनीश कुमार बिक्कु सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद थे।
-रेडक्रॉस को दो डेडबॉडी फ्रीजर तो ग्राम स्वराज्य समिति को दो एंबुलेंस किया समर्पित :
मौके पर एरिस्टो के एमडी ने रेडक्रॉस को दो अत्याधुनिक दो डेडबॉडी फ्रीजर प्रदान किया। इससे आपातकाल में शवों को लंबे समय तक कायदे से प्रीजर्व रखने में काफी सहुलियत होगी। गौरतलब हो कि पूरे जिले में डेडबॉडी फ्रीजर िसर्फ रेडक्रास के पास ही उपलब्ध था। दो नए फ्रीजर मिलने से जिले के लोगों को शवों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में काफी सहुलियत होगी। भोला बाबू ने रेडक्रॉस के अधिकारियों को मौके पर दो बड़े डेडबॉडी फ्रीजर प्रदान करते हुए जिले वासियों को एक बड़ी सहुलियत दी है। इसके अलावा एरिस्टो ने मौके पर ग्राम स्वराज्य समिति घोसी के सचिव रामशंकर शर्मा को दो और नए एंबुलेंस प्रदान किया। एक  एंबुलेंस जहानाबाद शहर में बिल्कुल मुफ्त सेवा देगी तो दूसरा मखदुमपुर के लोगों को मुफ्त सेवा देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!