राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम



जहानाबाद
किंग मैरेज हाल में चल रहे तीन दिवसीय आवासीय मेरा युवा भारत प्रशिक्षण के तहत आज शुक्रवार को प्रशिक्षक रतीकेस पूर्णोदय, अमरनाथ कुमार, अविनाश कुमार सिंह,द्वारा युवाओं को,ध्यान करना योगाभ्यास के साथ-साथ नेतृत्वकर्ता का गुण, केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी,संवाद संप्रेषण के तहत भिन्न-भिन्न प्रकार के संवाद के बारे में जानकारी देते हुए व्यक्तित्व विकास, उनके चरित्र निर्माण के बारे में प्रतिभागियों को पांच छोटे समूह में बताकर पांच विषयों पर छोटे समूह में चर्चा एवं बड़े समूह में प्रस्तुति कराई गई, इस समूह चर्चा में महिला प्रतिभागीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का मूल्यांकन करते हुए जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया एवं पूर्व एस.आर.पी. राम प्रवेश तिवारी ने नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता+तत्व =नेतृत्व नेता बनने के लिए आप अपने अंदर ऐसा तत्व डालो कि गांव समाज के लोग आपके साथ चलने के लिए मजबूर हो जाए, तत्व क्या है आपके चलने की नजरिया, बात करने की नजरिया, उठने बैठने की नजरिया और लोगों से भिन्न हो जाए सकारात्मक सोच को लेकर लोगों के सुख-दुख में शामिल होना सीख लो लोग अपने आप तुम्हें नेता मान लेंगे। नेता दो प्रकार के होते हैं 1, खानदानी नेता,2, स्वाभाविक नेता,आप लोगों को स्वाभाविक नेता बनना है इसलिए समाज हित के लिए देश हित के लिए कुछ करने की जरूरत है। प्रशिक्षण में प्रत्येक रोज शाम 7:00 बजे से 9:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुति आदि कार्यक्रम कराए जाते हैं जिसमें युवा खुलकर अपने विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं, मौके पर, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार सिन्हा, विक्रम कुमार, गोपाल जी, विष्णु शंकर सौरभ कुमार, शुभम कुमार एवं स्वीटी राज के साथ-साथ सभी प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी शामिल रहे।