राजद नेत्री आभा रानी ने गुलाबगंज में बिहार बदलने कार्यक्रम के तहत नुक्कड नाटक का किया आयोजन


रतनी फरीदपुर (जहानाबाद)
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के गुलाबगंज बाजार और नारायणपुर पंचायत में राजद नेत्री आभा रानी के नेतृत्व में “बिहार बदलने” की पुकार के साथ एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से बिहार सरकार के खोखले विकास के दावों की पोल खोली गई और लोगों को तेजस्वी यादव के विजन व संकल्पों से अवगत कराया गया। नाटक का मंचन पटना के लोक पंच नाम की संस्था द्वारा किया गया।
नाटक की शुरुआत “सुन माई बाहिनी, अबकी पुकार, बिहार में बनव RJD सरकार” के नारे के साथ हुई, जिसने वहां मौजूद महिलाओं और युवाओं में ऊर्जा भर दी। नाटक में सबसे पहले बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, पलायन और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गिरती गुणवत्ता को दर्शाया गया। इसके बाद नल-जल योजना में घोटाले, अधूरी सड़कें, बंद पड़ी योजनाएं और शराबबंदी के नाम पर जारी खुलेआम धंधे से होने वाली मौतों पर करारा कटाक्ष किया गया।
इस मौके पर आभा रानी ने कहा कि “यह नाटक केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बिहार के लोगों की सच्चाई को दिखाने का माध्यम है। सरकार कहती है बिहार में विकास हुआ है, पर हकीकत में गांव-गांव में महिलाएं पानी, सड़क, रोजगार, स्कूल, पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रही हैं। गरीबों और दलितों को उनका हक नहीं मिल रहा। यहां की सरकार को सत्ता में बने रहने का शौक है, लेकिन जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और ग्रामीण उपस्थित रहे और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिहार में बदलाव की इस अलख को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।