देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
राजद कार्यालय मखदुमपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित



**
मखदुमपुर (जहानाबाद)
इस बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन की रणनीति को मजबूत करना और जमीनी स्तर पर कार्य को गति देना है। बैठक के प्रमुख बिंदुओं में
“आपन वोट, आपन बल” अभियान के तहत हर घर दस्तक
मतदाता सूची पुनरीक्षण – छूटे हुए नामों को जोड़वाने हेतु कार्ययोजना
प्रत्येक पंचायत में 20 सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमेटी का गठन
“माई बहिन योजना” के पंजीकरण में तेजी लाना
इस बैठक मे इंडिया गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं ,कार्यकर्ताओं और प्रदेश से आए हुए अतिथिगण सभी ने मिलकर बैठक को सफल बनाया। इस आशय कि जानकारी अनिता देवी
राजद वरिष्ठ नेत्री सह पूर्व मुखिया कलानौर ने दिया।