पुनहदा पंचायत के विभिन्न योजना के लिए बयालीस करोड़ का योजना स्वीकृत


मखदुमपुर (जहानाबाद)
आज कैबिनेट में सिंचाई प्रमंडल जहानाबाद अन्तर्गत जहानाबाद जिला के मखदुमपुर प्रखंड में पुनहदा पंचायत के विभिन्न गांव में सिंचाई योजनाओं एवम संपोषण कार्य के तहत बयालीस करोड़ अंठनवे लाख की प्रशासनिक एवम व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है।इस योजना से पंडितपुर, सावनबीघा,सिकंदरपुर, शैलिचक, गुलाबगंज, पंडेचक, ब्रह्मस्थान, इत्यादि गांव लाभान्वित होंगे।इस योजना से पूर्व मंत्री स्व रामाश्रय प्रसाद सिंह के पैतृक गांव नेवारी सहित उनके कर्म क्षेत्र के अधिकांश गांव लाभान्वित होगा। जनहित की यह योजना स्थानीय जनता की मांग पर पुनहदा पंचायत की मुखिया निभा कुमारी के प्रयास से जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया है।इस योजना की स्वीकृति से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है। इस जनउपयोगि योजना के लिए क्षेत्र की जनता माननीय मंत्री विजय चौधरी के प्रति कोटि कोटि बधाई एवम आभार व्यक्त किए हैं। बधाई एवम आभार व्यक्त करने वाले में सामाजिक कार्यकर्ता वागेश्वरी शर्मा, चुनु शर्मा, पंपी शर्मा,संटू शर्मा, पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा, मनीष कुमार, महेन्द्र मांझी, समाजसेवी नान्टून शर्मा, अखिलेश शर्मा, शंकर शर्मा, शतराजीत शर्मा, मुकेश चंद्रवंसी, लड्डू शर्मा, बीरेंद्र शर्मा, राकेश कुमार, मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, सियाराम पासवान, योगेन्द्र यादव, संतोष यादव,बृजजनंदन शर्मा इत्यादि प्रमुख हैं।